भोपाल। क्राइम ब्रांच ने ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़े एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके तार राजस्थान सहित अन्य राज्यों के तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़े हैं. आरोपी के कब्जे से दो लाख की ब्राउन शुगर भी जब्त की गई है.
मुखबिर की सूचना पर पकड़ा :क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी धनेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक अपने साथियों के साथ ब्राउन शुगर देने के लिए खड़ा है. इस पर उसे बंगाली चौराहे क्षेत्र से हिरासत में लिया गया है. उसका नाम अमित सोनी है. पुलिस उसकी महिला मित्र की तलाश कर रही है, जोकि तस्करी करने में शामिल है.