मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में दो महाविद्यालय के करीब 400 छात्र रह सकते हैं लॉ परीक्षा से वंचित, ये है वजह - क्रिश्चियन कॉलेज

इंदौर शहर के 2 महाविद्यालयों में पढ़ने वाले करीब 400 छात्र आगामी समय में होने वाली लॉ परीक्षा से वंचित रह सकते हैं. इसके साथ ही महाविद्यालय के मान्यता संबंधित दस्तावेजों की पूर्ति का ना होना छात्रों के परीक्षा से वंचित रहने का कारण बन रहा है.

Around 400 students from two colleges may miss the exam
दो महाविद्यालय के करीब 400 छात्र रह सकते हैं परीक्षा से वंचित

By

Published : Mar 5, 2020, 6:15 PM IST

इंदौर। शहर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आगामी दिनों में लॉ विषय की परीक्षा आयोजित कराई जानी है और इस परीक्षा में शहर के क्रिश्चियन कॉलेज और गुरु गोविंद सिंह कॉलेज के विद्यार्थियों के परीक्षा में सम्मिलित होने का फैसला अब तक नहीं हुआ है.

वही बताया जा रहा है कि दोनों महाविद्यालय के पास बीसीआई की मान्यता नहीं होने के चलते यह स्थिति निर्मित हुई है. हालांकि विश्वविद्यालय के द्वारा दोनों महाविद्यालय को मान्यता संबंधित दस्तावेज पूर्ण करने और विश्वविद्यालय में उपलब्ध कराने के लिए समय दिया गया है और इस समय के अंदर महाविद्यालय को मान्यता संबंधी दस्तावेज विश्वविद्यालय में जमा कराने होंगे.

महाविद्यालय के द्वारा समय पर मान्यता संबंधित दस्तावेज विश्वविद्यालय में जमा कराए जाते हैं और तभी छात्रों के परीक्षा में बैठने को लेकर फैसला लिया जाएगा. वहीं उच्च शिक्षा विभाग में भी महाविद्यालय को जल्द रजिस्ट्रेशन कराने के लिए समय दिया गया है. ताकि छात्रों की परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा फैसला लिया जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details