मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: सेना की जमीन पर लगा दिया अवैध पेट्रोल पंप, कोर्ट के आदेश पर हटाया गया अवैध निर्माण

सेना की जमीन पर कब्जा करके अवैध तरीके से बनाए गए पेट्रोल पंप को सेना के जवानों ने कोर्ट के आदेश पर कब्जामुक्त करवाया. सेना ने जमीन पर बनी बाउंड्रीवाल को भी तोड़ दिया.

सेना की जमीन पर अवैध रुप से बने पेट्रोल पंप को कोर्ट के आदेश के बाद हटाया गया

By

Published : Sep 16, 2019, 9:14 PM IST

इंदौर। महू- नीमच रोड पर सेना की जमीन पर अवैध रुप से बने पेट्रोल पंप को कोर्ट के आदेश के बाद हटा दिया गया. पेट्रोल पंप मालिक और सेना के बीच कोर्ट में लम्बे समय से केस चल रहा था. कोर्ट ने सेना के पक्ष में फैसला सुनाते हुए अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया है, जिसके बाद सेना के जवानों ने मौके पर पहुंच कर अपना कब्जा लिया.

सेना की जमीन पर अवैध रुप से बने पेट्रोल पंप को कोर्ट के आदेश के बाद हटाया गया
इस दौरान महू, किशनगंज और बड़गोंदा पुलिस का बल मौजूद रहा, साथ ही राजस्व विभाग का अमला और अधिकारी भी मौजूद रहे. सेना ने जमीन पर बनी बाउंड्रीवाल को भी तोड़कर कब्जामुक्त करवाया. सेना की करीब आठ से 10 एकड़ जमीन पर अवैध रुप से पेट्रोल पंप और गाड़ियों का यार्ड बना हुआ था, जिसमें सिक्स व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियां पार्क होती थीं. इस जमीन का आधिपत्य सेना का है और इसकी कीमत वर्तमान में करोड़ों रुपए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details