मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दशहरा पर्व: इंदौर पुलिस ने की शस्त्र पूजा, हर्ष फायर के दौरान शस्त्र हुए जाम - Arms jammed during Air Fire

दशहरा पर्व पर इंदौर पुलिस ने डीआरपी लाइन में शस्त्र पूजन का आयोजन किया. जिसमें इंदौर रेंज के आईजी इंदौर जिले के डीआईजी व अन्य अधिकारियों ने शिरकत की. वहीं पूजन के बाद आईजी और डीआईजी ने जब हर्ष फायर किया, तो दूसरे राउंड में ही हथियार जाम हो गए.

arms-jammed-during-air-fire-in-indore
हर्ष फायर के दौरान शस्त्र हुए जाम

By

Published : Oct 26, 2020, 1:13 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 2:55 PM IST

इंदौर। प्रदेश भर में आज दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इंदौर के डीआरपी लाइन में हर साल की तरह इस बार भी पुलिस ने शस्त्रों का पूजन किया. इस दौरान आईजी और डीआईजी ने शस्त्रों का पूजन कर हर्ष फायर भी की. लेकिन हर्ष फायर के दौरान इंदौर पुलिस के हथियारों की पोल खुल गई.

हर्ष फायर के दौरान शस्त्र हुए जाम

शस्त्रों के पूजन के बाद हर्ष फायर के दौरान इंदौर डीआईजी ने फिर से एक राउंड हर्ष फायर करने की कोशिश की तो हथियार जाम हो गए. जिसके बाद वहां पर तैनात पुलिस अधिकारियों को उन्होंने कुछ समझाइश दी और फिर आगे निकल गए. दोनों अधिकारियों ने हर्ष फायर किए लेकिन एक बार करने के बाद बंदूके जाम हो गईं. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इंदौर पुलिस के हथियार किस तरह से काम कर रहे हैं.

वहीं इंदौर जिले की सांवेर सीट पर उपचुनाव होना है, और पुलिस अपनी तमाम सुरक्षा व्यवस्था का दावा कर रही है. लेकिन इंदौर पुलिस के हथियार पुराने हो चुके हैं. जिससे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

Last Updated : Oct 26, 2020, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details