मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो किस्तों में जारी की जाएगी मध्यप्रदेश की GST राशि: अनुराग ठाकुर - ऑटोमोबाइल सेक्टर

इंदौर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मध्य प्रदेश की GST राशि देने का एलान किया है. ये राशि दो किस्तों में दी जाएगी.

GST amount of Madhya Pradesh will be released
दो किस्तों में जारी की जाएगी मध्यप्रदेश की GST राशि : अनुराग ठाकुर

By

Published : Feb 18, 2020, 1:20 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 1:33 PM IST

इंदौर। वित्तीय संकट से जूझ रही कमलनाथ सरकार को अगले दो माह में GST की राशि केंद्र द्वारा जारी करने पर राहत मिल सकती है. आज इसकी घोषणा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंदौर में की है. अनुराग ठाकुर ने कहा मध्य प्रदेश की संभावित 14 हजार करोड़ की जो भी राशि केंद्र के पास बकाया है, वो आगामी दो महीने में जारी कर दी जाएगी. यही नहीं उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बताते हुए अगले वित्त वर्ष में विकास दर 6 फीसदी रहने की उम्मीद जताई है.

दो किस्तों में जारी की जाएगी मध्यप्रदेश की GST राशि : अनुराग ठाकुर

इंदौर के अभय प्रशाल में आयोजित दिशा रोजगार मेले के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा जिन राज्यों का GST का जो भी बकाया है, वो केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय द्वारा अगले दो माह में जारी कर दी जाएगी. इसका उल्लेख केंद्रीय बजट भाषण में भी किया गया है. देश की वर्तमान अर्थव्यवस्था को संतोषजनक बताते हुए, उन्होंने कहा FDI का स्तर और फॉरेन रिजर्व भारत में संतोषजनक है. IFM और RBI के अलावा इकोनॉमिक सर्वे में भी 2020-21 की विकास दर 6% बताई जा रही है, जो वैश्विक मंदी के दौर में दुनिया में सबसे ज्यादा होगी.

दो किस्तों में जारी की जाएगी मध्यप्रदेश की GST राशि : अनुराग ठाकुर

उन्होंने कहा ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी बीएस 4 इंजन का स्टॉक खत्म करने की राहत दी है. वहीं रियल एस्टेट सेक्टर के लिए भी 25 हजार करोड़ का प्रावधान अलग से किया गया है. इस दौरान अपने संबोधन में अनुराग ठाकुर ने कहा की मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के आयकर के करीब 41 हजार लंबित प्रकरणों का जल्द ही निराकरण किया जाएगा. इसके आदेश विभाग को दे दिए गए हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत देश के किसी भी उद्यमी को आयकर अथवा GST की औपचारिकताओं को लेकर परेशान नहीं होने दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 18, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details