इंदौर। शहर में लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन ने पहले सांवेर रोड स्थित वैष्णव कॉलेज को अस्थाई जेल बनाया था. लगातार बढ़ रही संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सिमरोल स्थित शासकीय छात्रावास को भी अस्थायी जेल बनाया है. सिमरोल स्थित छात्रावास में 250 कमरे हैं. साथ ही सेंट्रल जेल के एक जेलर सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.
इंदौर में बनाई गई एक और अस्थाई जेल, जेलर सहित कर्मचारियों को किया गया नियुक्त - Screening of prisoners
इंदौर में लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन ने पहले सांवेर रोड स्थित वैष्णव कॉलेज को अस्थाई जेल बनाया था. अब सिमरोल स्थित शासकीय छात्रावास को भी अस्थाई जेल बनाया है. जो भी आरोपी बनाए जाएंगे उन्हें इस जेल में रखा जाएगा.
एक और अस्थाई जेल
जो भी आरोपी बनाए जाएंगे उन्हें इस जेल में रखा जाएगा. साथ ही एक डॉक्टरों की टीम भी 24 घंटे ड्यूटी करेगी. प्रशासन अन्य कार्यों के लिए कैदियों को भी इसी जेल में रखेगी, ताकि कोरोना संक्रमण इंदौर की जेल के अंदर ना पहुंच सके. जेलों में संक्रमण ना पहुंचे इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
कोरोना पॉजिटिव कैदी मिलने के बाद पूरे जेल के कैदियों की स्क्रीनिंग कराई गई थी. हालांकि राहत की बात यह है जेल से लिए नए सभी सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
Last Updated : Apr 23, 2020, 9:02 PM IST