इंदौर। शहर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर कोरोना संक्रमण के चलते एक और डॉक्टर समेत चार लोगों की मौत हो गई है. 24 घंटों में ये दूसरे डॉक्टर की मौत हुई है. मृत डॉक्टर की रिपोर्ट दो दिन पहले पॉजिटिव आई थी. डॉक्टर की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई है. जिससे माना जा रहा है कि किसी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से वे संक्रमित हो गए थे.
इंदौर में कोरोना संक्रमण से एक और डॉक्टर की मौत, 2 दिन पहले हुए थे भर्ती
इंदौर में 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के चलते दो डॉक्टरों की मौत हो गई. आज अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती 65 वर्षीय डॉक्टर ने दम तोड़ दिया. शहर में संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 27 पहुंच गया है.
कोरोना संक्रमण से डॉक्टर की मौत
सीएमएचओ प्रवीण जड़िया ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर पहले डॉक्टर को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसके बाद उन्हें अरविंदो अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. इलाज के बाद भी डॉक्टर के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था.स्थिति ज्यादा खराब होती चली गई और आज उनकी मौत हो गई. शहर में कुल मौत का आंकड़ा 27 तक पहुंच गया है.