मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेल में बंद कंप्यूटर बाबा की फिर बढ़ीं मुश्किलें, गांधी नगर पुलिस ने एक और प्रकरण किया दर्ज - Computer baba

इंदौर की जिला जेल में बंद कंप्यूटर बाबा पर एक और प्रकरण दर्ज किया गया है, इस बार ये प्रक्रण इंदौर के गांधी नगर थाने में दर्ज किया गया है. इसके पहले बाबा पर पहले से ही दो प्रकरण दर्ज है.

computer baba
कंप्यूटर बाबा

By

Published : Nov 18, 2020, 7:32 AM IST

इंदौर।जेल में बंद कंप्यूटर बाबा की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में जहां उन्हें मंगलवार को इंदौर की जिला कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 28 नवंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया. वहीं गांधीनगर थाने पर सुभाष नामक एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर मारपीट व धमकाने का प्रकरण दर्ज किया गया और गांधीनगर पुलिस ने कंप्यूटर बाबा पर दूसरा प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं इस तरह से कंप्यूटर बाबा पर अभी तक कुल तीन प्रकरण दर्ज हो गए हैं, जिसमें से मात्र उन्हें एक मामले में जमानत मिली हुई है, वहीं दो मामलों में अभी लगातार सुनवाई चल रही है. वहीं आने वाले समय में कंप्यूटर बाबा पर प्रशासन और कड़ा शिकंजा कर सकता है और उनके कई तरह के राज लगातार खंगाले जा रहे हैं.

पहला मामला

बता दें, 8 नवंबर को जिला प्रशासन ने कंप्यूटर बाबा पर शिकंजा कसना शुरू किया था और उनके गोमटगिरी स्थित आश्रम पर अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए एक के बाद एक उनके तीन अन्य ठिकानों पर भी अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम दिया था. इस दौरान 8 नवंबर को ही जिला प्रशासन ने कंप्यूटर बाबा को गिरफ्तार कर इंदौर के सेंट्रल जेल में बंद कर दिया था, वहीं इस पूरे मामले में लगातार जांच पड़ताल की बात कही जा रही है. वहीं जेल में बंद कंप्यूटर बाबा पर अभी तक इंदौर पुलिस ने तीन प्रकरण दर्ज कर लिए हैं, जहां पहला प्रकरण इंदौर के गांधी नगर पुलिस ने 353, एससी एसटी एक्ट में दर्ज किया था इस पूरे मामले में कंप्यूटर बाबा ने पंचायत के सचिव के द्वारा अभद्रता की थी. गांधीनगर पुलिस ने 8 नवंबर के 2 दिन बाद इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज किया था.

दूसरा मामला

वही दूसरा इंदौर के एरोड्रम थाने पर पुलिस ने दर्ज किया था, बता दें यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत की थी कि कंप्यूटर बाबा ने उसके घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी थी, वह तलवार से धमकाया था. वहीं इन दोनों ही मामलों में लगातार कंप्यूटर बाबा कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर विभिन्न तरह के सवालों के जवाब दे रहे हैं. पिछले दिनों इंदौर की जिला कोर्ट ने कंप्यूटर बाबा की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें एससी एसटी एक्ट पर जमानत दे दी. वहीं मंगलवार के दिन एक बार फिर उनकी एरोड्रम थाने वाले मामले में कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 28 नवंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़े-कंप्यूटर बाबा की जमानत याचिका खारिज, हाई कोर्ट ने 28 नवंबर तक के लिए भेजा जेल


तीसरा मामला

इन दोनों मामलों की सुनवाई चली ही रही थी कि तीसरा मामला इंदौर की गांधीनगर पुलिस ने दर्ज कर लिया. गांधीनगर थाने पर एक शिकायतकर्ता ने शिकायत की है कि कंप्यूटर बाबा के आश्रम के साथ ही गोमटगिरी जैन समाज के प्रमुख तीर्थ स्थल पर जाने का रास्ता भी था अतः उस तीर्थ स्थल के रास्ते पर एक गेट बनाया जा रहा था, जिसको लेकर कंप्यूटर बाबा ने सुभाष नामक व्यक्ति के साथ मारपीट की थी. उसे धमकाया था. इस पर पुलिस ने कंप्यूटर बाबा पर मारपीट व धमकाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वह इस पूरे मामले में अब पुलिस जांच पड़ताल की बात कर रही है.

जाने पूरा मामला-नामदेव दास त्यागी से कैसे बन गए कम्प्यूटर बाबा ? करीब 10 घंटे तक हुई कार्रवाई की पल-पल की रिपोर्ट


जिस तरह से कंप्यूटर बाबा पर शिकंजा कसा जा रहा है उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में कंप्यूटर बाबा पर कई और प्रकरण भी दर्ज हो सकते हैं वहीं उनके समर्थकों पर भी लगातार प्रशासन शिकंजा कस रहा है और पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई को देखते हुए उनके कई समर्थक भी भूमिगत हो गए हैं. फिलहाल देखना होगा कि पूरे ही मामले में अब कंप्यूटर बाबा किस तरह से प्रशासन और पुलिस के चुंगल से बाहर निकलते हैं लेकिन जिस तरह से एक के बाद एक उन पर प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में भी कंप्यूटर बाबा की मुसीबत कम होने वाली नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details