इंदौर।जेल में बंद कंप्यूटर बाबा की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में जहां उन्हें मंगलवार को इंदौर की जिला कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 28 नवंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया. वहीं गांधीनगर थाने पर सुभाष नामक एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर मारपीट व धमकाने का प्रकरण दर्ज किया गया और गांधीनगर पुलिस ने कंप्यूटर बाबा पर दूसरा प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं इस तरह से कंप्यूटर बाबा पर अभी तक कुल तीन प्रकरण दर्ज हो गए हैं, जिसमें से मात्र उन्हें एक मामले में जमानत मिली हुई है, वहीं दो मामलों में अभी लगातार सुनवाई चल रही है. वहीं आने वाले समय में कंप्यूटर बाबा पर प्रशासन और कड़ा शिकंजा कर सकता है और उनके कई तरह के राज लगातार खंगाले जा रहे हैं.
पहला मामला
बता दें, 8 नवंबर को जिला प्रशासन ने कंप्यूटर बाबा पर शिकंजा कसना शुरू किया था और उनके गोमटगिरी स्थित आश्रम पर अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए एक के बाद एक उनके तीन अन्य ठिकानों पर भी अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम दिया था. इस दौरान 8 नवंबर को ही जिला प्रशासन ने कंप्यूटर बाबा को गिरफ्तार कर इंदौर के सेंट्रल जेल में बंद कर दिया था, वहीं इस पूरे मामले में लगातार जांच पड़ताल की बात कही जा रही है. वहीं जेल में बंद कंप्यूटर बाबा पर अभी तक इंदौर पुलिस ने तीन प्रकरण दर्ज कर लिए हैं, जहां पहला प्रकरण इंदौर के गांधी नगर पुलिस ने 353, एससी एसटी एक्ट में दर्ज किया था इस पूरे मामले में कंप्यूटर बाबा ने पंचायत के सचिव के द्वारा अभद्रता की थी. गांधीनगर पुलिस ने 8 नवंबर के 2 दिन बाद इस पूरे मामले में प्रकरण दर्ज किया था.
दूसरा मामला
वही दूसरा इंदौर के एरोड्रम थाने पर पुलिस ने दर्ज किया था, बता दें यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत की थी कि कंप्यूटर बाबा ने उसके घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी थी, वह तलवार से धमकाया था. वहीं इन दोनों ही मामलों में लगातार कंप्यूटर बाबा कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर विभिन्न तरह के सवालों के जवाब दे रहे हैं. पिछले दिनों इंदौर की जिला कोर्ट ने कंप्यूटर बाबा की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें एससी एसटी एक्ट पर जमानत दे दी. वहीं मंगलवार के दिन एक बार फिर उनकी एरोड्रम थाने वाले मामले में कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें 28 नवंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया.