इंदौर। इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन तलाक बोलकर तलाक लेने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे मामलों में इजाफा होने लगा है. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया. इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के गफूर खां की बजरिया में रहने वाली जायदा बी ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति मोहम्मद खालिद कुरैशी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद के चलते पति ने उसे तीन बार तलाक कहकर छोड़ दिया है. मैंने उसे काफी समझाया लेकिन उसने मेरी एक नहीं सुनी
परिजनों ने दी थी समझाइश :पीड़िता ने बताया कि इसके बाद जब पूरे मामले की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने पति को समझाइश भी दी. लेकिन उसके बाद भी पति नहीं माना. इसके बाद बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. वहीं पुलिस ने भी पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति मोहम्मद खालिद कुरैशी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है. बता दें इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जब से तीन तलाक कानून सामने आया है, उसके बाद से तीन तलाक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज होने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.