इंदौर।कोरोना के कारण कई लोगों को आर्थिक रूप से काफी नुकसान हुआ है. इसको देखते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार ने ऐसे लोगों को सहायता देने के लिए अन्न उत्सव योजना के तहत राशन वितरित किया. इंदौर के जिंसी क्षेत्र स्थित एक राशन की दुकान में भगवान राम की आरती के बाद राशन वितरित किया गया.
अन्न उत्सव योजना की खुली पोल, हितग्राहियों को बांटा गया कीड़े लगा गेहूं
3 लाख जरुरतमंद परिवारों को बांटा राशन
इंदौर जिला में 532 सरकारी राशन की दुकानों से 3 लाख 25 हजार जरुरतमंद परिवारों को निःशुल्क राशन वितरण किया गया. वार्ड क्रमांक 10 की शासकीय राशन दुकान पर राशन वितरण से पहले भगवान राम की भव्य आरती की गई. आरती के बाद प्रसाद वितरण कर राशन बांटा गया. जिंसी के पूर्व पार्षद मनोज मिश्रा ने कहा कि वार्ड में राशन वितरण कार्यक्रम में भगवान राम की आरती के बाद राशन वितरण किया.