इंदौर। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की केंद्रीय परिषद में इंदौर की अंजू माखीजा को सदस्य मनोनीत किया है. इस परिषद में देश के कुल नौ सदस्यों को मनोनीत किया गया है. अंजू माखीजा इस परिषद में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह परिषद भारत में निवास करने वाले अन्तिम व्यक्ति के जीवन स्तर को उन्नत बनाने की दिशा में व्यापक सुधार करने हेतु नीति निर्धारित करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय को समीक्षा कर सुझाव देगी.
मनरेगा की केंद्रीय समिति में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी इंदौर की अंजू माखीजा - पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन
इंदौर की अंजू माखीजा को ग्रामीण विकास मंत्रालय में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की केंद्रीय परिषद में सदस्य मनोनीत किया है.
इंदौर की अंजू माखीजा
परिषद के सदस्यों को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा प्रदान किया गया है. गौरतलब है कि, अंजू माखीजा भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा में विभिन्न पदों पर पदस्थ रहीं हैं, उनके पति चंदू माखीजा भी भारतीय जनता पार्टी में रहकर इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे हैं. अंजू माखीजा ने अपने मनोनयन पर केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को धन्यवाद ज्ञापित किया है.