मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में पशु क्रूरता का मामला आया सामने, आरोपी की तलाश शुरू - इंदौर में पशु क्रूरता का मामला

इंदौर शहर में पशु क्रूरता का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत लगते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Animal cruelty case
पशु क्रूरता का मामला

By

Published : Oct 25, 2020, 6:34 PM IST

इंदौर।शहर में बेजुबान जानवरों से क्रूरता के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, जिन्हें या तो मार दिया जाता है या फिर परेशान किया जाता है. ऐसा ही एक मामला जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति द्वारा कुत्ते को धूप में रखकर परेशान किया जा रहा था. इस पर शिकायतकर्ता ने सदर बाजार थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी, जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

कड़ी धूप में पिंजरे में कैद थे कुत्ते
शिकायतकर्ता ने सदर बाजार पुलिस को शिकायत की थी कि, थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा दो कुत्तों को पाला जा रहा है, जिन्हें धूप में पिंजरे में कैद कर रखा जाता है. कुत्तों द्वारा लगातार भोकने के बाद भी उन्हें किसी भी तरह की कोई सहायता प्रदान नहीं की जाती है.

वहीं इसी संबंध में सोशल मीडिया पर भी कुत्ते को धूप में रखने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसके उपरांत पीपल फॉर एनिमल के सदस्यों ने पूरी घटना की जानकारी सदर बाजार पुलिस को दी थी, जहां पुलिस ने शिकायत के आधार पर कुत्ते के मालिक सहित अन्य लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है, जहां पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़े:इंदौर में कुत्ते को गोली मारने का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बता दें कि शहर में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं. वहीं पिछले दिनों बाणगंगा थाना क्षेत्र में भी कुत्ते के भौंकने पर आरोपी पंकज शुक्ला ने कुत्ते को गोली से मार डाला था, जिससे कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई. जब इस मामले की जानकारी पीपल्स फॉर एनीमल से जुड़े लोगों को लगी, तो उन्होंने तत्काल पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की थी. इस पूरे मामले में जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने आरोपी सहित बंदूक को जब्त कर लिया था. साथ ही बंदूक के लाइसेंस को भी निरस्त करने की कार्रवाई की गई थी.बहरहाल पूरे प्रदेश में बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इंदौर के अलावा भोपाल में भी इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिस पर पुलिस ने पूरे मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details