इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में गणेश विसर्जन की भी व्यवस्थित और जुगाड़ वाली इको फ्रेंडली गणेश विसर्जन की तैयारी की गई है. यहां छह विशेष मशीनें लगाई गई हैं, जो बारी बारी से शहर भर में स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगी. गणेश प्रतिमाओं को पर्यावरण हितैषी कुंड में विसर्जित किया जाएगा. जिससे कि कोई भी जल स्त्रोत मूर्तियों व पूजन सामग्री के कारण प्रदूषित ना हो सके.Anant Chaturdashi 2022, Ganesh immersion byhydraulic system in Indore
91 स्थानों पर एकत्रित होंगी गणेश प्रतिमाएं: दरअसल इंदौर में पारम्परिक तरीके से झोन क्षेत्र अंर्तगत 91 चिन्हित किये गये स्थानों पर भगवान गणेश की मुर्तियां एकत्रित करने व इन मुर्तियों को व्यवस्थित सम्मान पूर्वक धार रोड जवाहर टेकरी स्थित गिटटी खदान में संग्रहित वर्षाजल में विधि-विधान से विसर्जन करने की व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं. इसके लिए आज शहर भर से 91 स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं का एकत्रीकरण हो रहा है. नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया इंदौर में छह हाइड्रोलिक मशीनों द्वारा विधि विधान से गणेश विसर्जन की व्यापक तैयारियां की गई हैं. गणेश प्रतिमाओं को पर्यावरण हितैषी कुंड में विसर्जित किया जाएगा. जिससे कि कोई भी जल स्त्रोत मूर्तियों व पूजन सामग्री के कारण प्रदूषित ना हो सके.इसके लिए नगर निगम के वर्कशॉप प्रभारी को विगत दिनों विसर्जन स्थल निरीक्षण के समय तय किये गये अनुसार पर्याप्त संख्या में हायड्रोलिक प्रणाली के वाहन व सिस्टम स्थल पर उपलब्ध रखकर गणेश मूर्ति को सुरक्षित व सम्मान पूर्वक विसर्जन के निर्देश दिये गए थे. साथ ही विजर्सन हेतु पर्याप्त हायड्रोलिक वाहन चालक एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति स्थल पर सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये. जिसके फलस्वरूप आज इंदौर में आधुनिक हाइड्रोलिक मशीनों के जरिए पर्यावरण हितैषी गुंडों में विसर्जन की शुरुआत की गई है.