इंदौर। बिहार की राजधानी पटना में सुपर 30 को संचालित करने वाले आनंद कुमार अपनी टीम के साथ इंदौर पहुंचे. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किए गए कार्यक्रम में आनंद कुमार ने ना सिर्फ अपनी फिल्म का प्रमोशन किया, बल्कि सैकड़ों बच्चों को अपने सपने पूरे करने की राह भी दिखाई.
आनंद कुमार ने सुपर 30 से जुड़ी कहानी सुनाते हुए कहा कि जैसे ही फिल्म का ट्रेलर सामने आया तो उनके पास कई ऐसे छात्रों का फोन आए जो कभी सुपर 30 का हिस्सा थे और आज देश और विदेश में ऊंचे पद पर हैं. उन्होंने बताया कि जिन बच्चों के फोन आए उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी को याद किया. आनंद कुमार ने छात्रों को सीख दी कि जिंदगी में कभी संघर्ष से ना घबराएं और जो सपना देखा है, उसे पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करें. रात जितनी काली और गहरी होगी, सुबह उतनी ही सुनहरी होगी.