इंदौर। देश के सबसे साफ शहर में अब सैलानियों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. प्रदेश का पहला वॉक इन एवरी इंदौर में तैयार किया जा रहा है. इंदौर के प्राणी संग्रहालय में तैयार किए जा रहे इस वॉक इन एवरी में देश और विदेश के कई सुंदर पक्षी खुले आसमान में उड़ते नजर आएंगे. इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय सैलानियों को यह सौगात देने जा रहा है. प्राणी संग्रहालय द्वारा इसे बीओटी पर तैयार किया गया है.
मध्यप्रदेश में बनेगा पहला ''वॉक इन एवरी'' इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय वॉक इन एवरी नाम से पक्षियों का खुला पिंजरा तैयार कर रहा है, इस पिंजरे की डिजाइन इस तरह से बनाई गई है कि इसके अंदर सैलानी घूम भी सकेंगे और विभिन्न प्रजातियों के सुंदर पक्षी उनके आसपास में उड़ते नजर आएंगे इस वॉक इन एवरी में कई देशों के सुंदर और विशेष पक्षियों को खुले आसमान में छोड़ा जाएगा इसके अंदर एक पाथ वे भी बनाया जा रहा है जिसमें सैलानी घूम कर इन पक्षियों को निहार सकेंगे.
कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय मध्यप्रदेश का पहला वॉक इन एवरी इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में तैयार किया जा रहा यह वॉक इन एवरी मध्य प्रदेश का पहला वाक इन एवरी होगा. जिसमें खुले आसमान में उड़ने वाले पंछी दिखाई देंगे, इंदौर जू में सैलानियों को मिलने वाली सौगात में आकर्षण का केंद्र साउथ अफ्रीका, अमेरिका और कई अन्य देशों के पक्षी रहेंगे जिन्हें की खास इंदौर प्राणी संग्रहालय के द्वारा यहां पर लाया जा रहा है. इसके लिए इंदौर जू ने एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कई अन्य जू से संपर्क भी किया है, जहां पर इंदौर जू के वन्य प्राणियों को भेजकर वहां से अलग-अलग प्रकार की पंछियों को लाया जाएगा.
सैलानियों के कंधे पर बैठे नजर आएंगे परिंदे
जू में बनने वाला वाक इन एवरी इस तरीके से डेवलप किया जा रहा है. जिसमें जब सैलानी घूमेंगे तो कभी उनके कंधे पर तो कभी सर पर पक्षी बैठे नजर आएंगे. जू के इंचार्ज डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि प्रदेश का पहला ऐसा वॉक इन एवरी डेवलप किया जा रहा है, जिसके अंदर सैलानी चलते-चलते विदेशी और भिन्न प्रजातियों के आकर्षक पक्षियों के बीच अपने आप को पाकर अलग ही एहसास का अनुभव करेंगे.
कोरोना के चलते बरती जाएंगी खास सावधानियां
जू में बनाए जा रहे वर्क इन एवरी के लिए कोरोना को भी ध्यान में रखा जा रहा है. चूंकी इंदौर मध्य प्रदेश में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. ऐसे में वॉक इन एवरी में प्रवेश करते समय कोरोना गाइडलाइन का पालन भी कराया जाएगा. वॉक इन एवरी में लोग आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें, इसके लिए एक निश्चित दूरी पर गोले भी तैयार किए जा रहे हैं. वहीं गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर का भी उपयोग किया जाएगा. वॉक इन एवरी में एक समय में सैलानियों की सीमित संख्या को भी अंदर जाने दिया जाएगा ताकि पिंजरे में लगने वाली भीड़ को रोका जा सके.
इंदौर जू में तैयार की जा रही है वाक इन एवरी मध्य प्रदेश की पहली वॉक इन एवरी है, जिस कंपनी के द्वारा इसे बनाया जा रहा है उसके द्वारा इसे पूरा करने के बाद जल्द ही इस में पक्षियों को छोड़ा जाएगा, जिसके बाद यह सैलानियों के लिए पूरी तरह से खुला होगा, इंदौर जू को वर्क इन एवरी के खुल जाने से अपनी आय में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इससे पहले भी इंदौर जू में स्नेक हाउस बनाकर शहर के लोगों को एक नई सौगात दी गई थी.