मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वीडियो: इनकम टैक्स ऑफिसर ने अपने मुंह से सांप को पानी पिलाकर ऐसे बचाई जिंदगी - मुंह से सांप की बचाई जिंदगी

इनकम टैक्स ऑफिसर शेर सिंह ने बताया कि इसके पहले भी वो कई जहरीले सांप और दूसरे जानवरों का रेस्क्यू कर चुके हैं. शेर सिंह के मुताबिक उन्हें जीव जंतु और पौधों के प्रति बेहद लगाव है, उन्हें बचाना उनका न सिर्फ शौक है बल्कि जुनून बन चुका है. वो किसी भी कीमत पर उन्हें मरने नहीं देते.

मुंह से सांप को पानी पिलाकर बचाई

By

Published : Jun 3, 2019, 9:05 AM IST

Updated : Jun 3, 2019, 11:59 PM IST

इंदौर: इनकम टैक्स ऑफिसर शेर सिंह ने मिसाल पेश की है. शेर सिंह ने इंदौर के एक प्रायवेट स्कूल में बेहोशी की हालत में पड़े सांप की जान बचाई है.

मुंह से सांप को पानी पिलाकर बचाई

शेर सिंह की इस शानदार काम की हर कोई तारीफ कर रहा है. इंदौर के कनाड़िया रोड पर स्थित एक प्रायवेट स्कूल में अचानक एक सांप निकल आया, जिसे देखते ही स्कूल के कर्मचारी और गार्ड दहशत में आ गए और आनन फानन में उन्होंने सांप पर कीटनाशक का छिड़काव कर दिया. कीटनाशक के प्रभाव से सांप बेहोश हो गया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर इनकम टैक्स ऑफिसर शेर सिंह स्कूल पहुंचे. उन्होंने सांप के मुंह में पाइप जरिए पानी डालकर उल्टी करवाई. थोड़ी देर में सांप की हालत ठीक हो गई.

मुंह से सांप को पानी पिलाकर बचाई

इनकम टैक्स ऑफिसर शेर सिंह ने बताया कि इसके पहले भी वो कई जहरीले सांप और दूसरे जानवरों का रेस्क्यू कर चुके हैं. शेर सिंह के मुताबिक उन्हें जीव जंतु और पौधों के प्रति बेहद लगाव है, उन्हें बचाना उनका न सिर्फ शौक है बल्कि जुनून बन चुका है. वो किसी भी कीमत पर उन्हें मरने नहीं देते.

शेर सिंह ने बताया कि एक बार फीमेल कोबरा सांप पर गाड़ी का टायर चढ़ गया था, जिस पर 45 टांके लगाकर उन्होंने उसकी जिंदगी बचाई थी. शेर सिंह ने बताया कि आज स्कूल में जो सांप मिला है वो घोड़ापछार प्रजाति का है. वह जहरीला नहीं होता है, खेतों में पाए जाने वाले चूहों को खाकर किसानों की मदद करता है.

Last Updated : Jun 3, 2019, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details