मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को कार ने मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार - एंबुलेंस को कार ने मारी टक्कर

मिनी मुंबई में गंभीर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को कार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद आनन-फानन में मरीज को दूसरे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया.

ambulance
एंबुलेंस

By

Published : Apr 13, 2021, 12:18 PM IST

इंदौर। एमजी रोड थाना क्षेत्र के राजवाड़ा पर देर रात एक एंबुलेंस और कार में टक्कर हो गई, एंबुलेंस गांधी नगर से एक गंभीर मरीज को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी, घटना के बाद दूसरे एंबुलेंस से मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया.

हादसे के वक्त एंबुलेंस में था मरीज

देर रात 108 एंबुलेंस गांधीनगर से मेहताब सिंह को गंभीर हालत में लेकर सायरन बजाते हुए एमवाय हॉस्पिटल की ओर जा रही थी, इसी दौरान राजवाड़ा चौराहे पर अचानक एक कार ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी, गनीमत रही कि इस हादसे में मरीज भी बाल-बाल बच गया, जिसे फौरन दूसरे एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार चालक को हिरासत में लिया है.

इस घटना के वक्त यदि समय पर दूसरी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंचती तो गंभीर रूप से घायल मरीज को भी काफी नुकसान होने की उम्मीद थी, फिलहाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details