इंदौर।शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. अब इसी तरह की घटना पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के मोहनपुरा से सामने आई है. जहां सालों पुराने एक मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. वहीं चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. उसी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
घटना पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के मोहनपुरा स्थित मैन रोड की है. मोहनपुरा मैन रोड पर नरसिंह मंदिर काफी वर्षों पुराना मंदिर है. अज्ञात चोरों ने इसी मंदिर को निशाना बनाया और मंदिर में रखी वर्षों पुरानी भगवान की मूर्तियों को चुराकर फरार हो गए. वहीं जब चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे, उसी समय अचानक से मंदिर में लगी घंटी बज गई और मंदिर के अंदर ही सोए कुछ लोग जिसमें एक बुजुर्ग महिला भी शामिल थी. वह अचानक से जाग गई, उसके जागने की आहट को देखते हुए चोर वहां से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पंढरीनाथ थाने पर की. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी