मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वर्षों पुराने मंदिर में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी - चोरी की घटनाएं

शहर के एक वर्षों पुराने मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है. वहीं चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

CCTV accused
सीसीटीवी में कैद आरोपी

By

Published : Feb 25, 2021, 4:06 PM IST

इंदौर।शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. अब इसी तरह की घटना पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के मोहनपुरा से सामने आई है. जहां सालों पुराने एक मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. वहीं चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. उसी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

वर्षों पुराने मंदिर में चोरी

घटना पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के मोहनपुरा स्थित मैन रोड की है. मोहनपुरा मैन रोड पर नरसिंह मंदिर काफी वर्षों पुराना मंदिर है. अज्ञात चोरों ने इसी मंदिर को निशाना बनाया और मंदिर में रखी वर्षों पुरानी भगवान की मूर्तियों को चुराकर फरार हो गए. वहीं जब चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे, उसी समय अचानक से मंदिर में लगी घंटी बज गई और मंदिर के अंदर ही सोए कुछ लोग जिसमें एक बुजुर्ग महिला भी शामिल थी. वह अचानक से जाग गई, उसके जागने की आहट को देखते हुए चोर वहां से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पंढरीनाथ थाने पर की. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी

वहीं घटना को अंजाम देने वाला आरोपी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से वह चोरी की वारदात को अंजाम देकर मंदिर के मेन गेट से बाहर निकल रहा है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का जब्त कर लिया है और इसी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

कीमती धातु की मूर्तियों पर किया हाथ साफ

फरियादी ने पुलिस को बताया कि जिन मूर्तियों पर चोरों ने हाथ साफ किया, उसमें कई कीमती धातु की मूर्तियां भी थी और वह मूर्तियां काफी सालों पुरानी मूर्तियां थी. जिनकी कीमत तकरीबन लाखों रुपए आकी जा रही है. इसी के साथ चोरों ने मंदिर के अंदर जिन मूर्तियों पर हाथ साफ किया, उनमें 6 से 7 भगवान की मूर्तियां शामिल थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details