इंदौर। विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों ड्रग्स तस्करी के मामले में आंटी सहित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनसे लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 10 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है. पकड़े गए आरोपी का आंटी और आई कैंडी कनेक्शन की जांच की जा रही है.
ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार,आंटी कनेक्शन जांच में जुटी पुलिस - ड्रग्स के साथ गिरफ्तार
इंदौर पुलिस ने एक आरोप को 10 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी का आंटी और आफरीन कनेक्शन तलाशने में जुटी हुई है.
वहीं पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले सार्थक उर्फ सम्राट से ड्रग्स खरीदा था और फिर उसे इंदौर के विभिन्न ड्रग्स तस्करों के बीच सप्लाई कर देता था. उसका कहना है कि सम्राट एक बड़ा हवाला कारोबारी भी है और वह इंदौर जब भी आता था तो नोटों से भरा बैग लेकर आता था. फिलहाल अब पुलिस पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर सार्थक उर्फ सम्राट की तलाश में भी जुटी हुई है और जल्दी पकड़ने का दावा भी कर रही है.
पकड़े गए आरोपी का आंटी और आफरीन कनेक्शन तलाशने में जुटी पुलिस
विजय नगर पुलिस ने जिस आरोपी किशन ऑफ अमन बैरागी को गिरफ्तार किया है. उससे पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस पिछले दिनों ड्रग तस्करी के मामले में आंटी और आफरीन जैसे बड़े ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है. ऐसे में पकड़े गए आरोपी का आंटी गिरोह से कनेक्शन की भी तलाशने में जुटी हुई है. लेकिन प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए आरोपी का आंटी और आफरीन से किसी तरह का कोई कनेक्शन सामने नहीं आ रहा है.