इंदौर। इंदौर के बड़गोन्द थाना क्षेत्र में पिकनिक मनाने जाने वाले कपल और युवतियों के साथ लूटपाट करने के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने इनाम की घोषणा की है. बता दें कि आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा है. करीब 3 साल पहले इंदौर के बड़गोंदा थाना क्षेत्र में एक के बाद एक कई युवतियों से रेप की घटनाएं सामने आई थीं. जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपी को चिह्नित किया था, लेकिन पुलिस अभी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई.
गैंग के तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार :बडगोंदा थाने से रेप और हत्या के मामले में फरार ईश्वर भील पर अब पुलिस द्वारा तीस हजार के इनाम की घोषणा की गई है. नया जिला बनने पर आईजी रेंज ने नए सिरे से उसकी तलाश के लिए एक टीम बनाई है. गोवा पुलिस ने पहले ही उस पर एक लाख के इनाम की घोषणा कर रखी है. बता दें कि लगभग 3 साल पहले इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़गोदा थाना क्षेत्र में पिकनिक स्पॉट पर आने वाली युवतियों से रेप करने वाले एक गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरोह का सरगना ईश्वर भील फरार हो गया था. इस गिरोह के कारण एक युवती ने पहाड़ी से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. प्रेमी को इन लोगों ने मार दिया था. आरोपियों के खिलाफ हत्या और रेप का केस दर्ज किया गया था.