इंदौर।इंदौर चिकित्सा व्यवस्था के मामले मध्यप्रदेश में सबसे बड़ा सेंटर है. अब एक और बड़े अस्पताल का शुभारंभ इंदौर में होने जा रहा है. कोकिलाबेन धरूभाई अस्पताल शुरू होने से इंदौर में चिकित्सा व्यवस्था में एक और अध्याय जुड़ जाएगा. इसका उद्घाटन करने के लिए प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन इंदौर पहुंच चुके हैं. शाम को 4 बजे शाम को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का उद्घाटन समारोह होना है. इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं.
अनिल अंबानी भी आएंगे :सूत्रों के अनुसार उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी भी इंदौर पहुंचने वाले हैं. अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी एक दिन पहले ही इंदौर पहुंच चुकी हैं. उन्होंने वहां की सारी तैयारियों का जायजा लिया. मंगलवार सुबह जैसे ही इंदौर के इंदौर एयरपोर्ट पर सुबह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन लैंड हुए तो प्रसंशकों की वहां भीड़ लग गई. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में मीडिया के लोगों के साथ ही कैमरामैन भी पहुंचे. हर कोई अमिताभ बच्चन को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने के लिए परेशान रहा. सूत्र बताते हैं कि अनिल अंबानी उज्जैन के महाकाल बाबा के दर्शन के लिए जा सकते हैं.
इंदौर के लिए बड़ी उपलब्धि :सूत्रों के अनुसार कोकिलाबेन अस्पताल में सारी आधुनिक इलाज की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. ये इंदौर को मेडिकल सेक्टर में एक और बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. शहर के निपानिया क्षेत्र में बना यह अस्पताल इंदौर में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देगा, ऐसा दावा किया गया है. बताया जाता है कि कोकिलाबेन अस्पताल में सेंट्रल इंडिया का एकमात्र ऑन्कोलॉजी सेंटर ट्यूमर बोर्ड है. दावा है कि इसके अलावा अस्पताल में अनेक ऐसी सुविधाएं हैं, जो मध्य प्रदेश में सर्वप्रथम उपलब्ध कराई गई हैं.
Big B Amitabh के साथ इंदौर पहुंचते ही गुस्से से लाल-पीली हुईं जया बच्चन, जानिए क्या है मामला
ये सुविधाएं मिलेंगी : कोकिला बेन अस्पताल इंदौर के निदेशक और प्रमुख डॉ.विशाल गोयल ने बताया कि मुंबई का अस्पताल को क्लीनिकल एक्सीलेंस के अपने उच्च मानकों लिए लगभग 14 वर्षों से मान्यता प्राप्त है. इंदौर में भी हर मरीज को बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण देखभाल प्रदान करेंगे. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 10 सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस, 25 स्पेशलिटी डिपार्टमेंट और मॉडर्न तकनीक और नवीनतम चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित एक एग्जीक्यूटिव हेल्थ स्क्रीनिंग कॉम्प्लेक्स है. लगभग 100 डॉक्टरों, 300 से अधिक नर्सिंग स्टाफ और वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं में प्रशिक्षित 100 पैरामेडिक्स के मुख्य आधार के साथ प्रतिभावान लोगों की टीम है.