इंदौर। तुकोगंज पुलिस ने जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी को आज रिमांड अवधि खत्म होने के बाद इंदौर की जिला कोर्ट में पेश किया, जहां से जिला कोर्ट ने उसे 30 दिसंबर तक के लिए जेल भेज दिया है. अमित सोनी पर अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है. इन्हीं मामले में विभिन्न पुलिस रिमांड पर ले रही थी.
तुकोगंज पुलिस ने जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में पेशी के दौरान अन्य थानों की पुलिस भी जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी का रिमांड लेने पहुंची, लेकिन विभिन्न थानों द्वारा अमित सोनी का रिमांड दिए जाने के बाद भी अन्य थानों की पुलिस के द्वारा पूछताछ नहीं की गई.