मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमित सोनी को दो मामलों में मिली जमानत, 10 मामलों में आने वाले समय में होगी सुनवाई - high court indore bench

इंदौर के हाईप्रोफाइल मामलों में से एक इंदौर के जीतू सोनी मामले में इंदौर की जिला कोर्ट ने जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी को दो मामलों में जमानत दे दी है.

amit soni gets bail
अमित सोनी को दो मामलों में जमानत

By

Published : Jan 4, 2020, 10:12 PM IST

इंदौर। मोस्टवांटेड आरोपी जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी को इंदौर की जिला कोर्ट से दो मामलों में जमानत मिल गई है. बता दें इंदौर के विभिन्न स्थानों पर अमित सोनी के खिलाफ 12 से अधिक प्रकरण इंदौर पुलिस ने दर्ज किए थे. जिनमें एक मामला इंदौर के कनाडिया थाने में और दूसरा तुकोगंज थाने में दर्ज था इन दोनों ही मामले में अमित सोनी को कोर्ट से जमानत मिल गई है.

अमित सोनी को दो मामलों में जमानत
पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने जीतू सोनी के माय होम और अन्य जगहों पर कार्रवाई की थी. जिस दौरान कई तरह की अनियमितता पुलिस को मिली थी और उन सभी अनियमितताओं को देखते हुए जीतू सोनी, उसके बेटे अमित सोनी और परिवार के अन्य सदस्यों पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज किए थे, जहां अमित सोनी को कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार कर लिया था. वहीं परिवार के अन्य सदस्य पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए फरार हो गए थे. पुलिस ने कनाड़िया थाने में अमित सोनी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एक प्रकरण दर्ज किया था. वहीं तुकोगंज थाना क्षेत्र में 188 की धारा में प्रकरण दर्ज किया था और दोनों ही मामलों में इंदौर जिला कोर्ट ने जमानत दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details