अमित सोनी को दो मामलों में मिली जमानत, 10 मामलों में आने वाले समय में होगी सुनवाई - high court indore bench
इंदौर के हाईप्रोफाइल मामलों में से एक इंदौर के जीतू सोनी मामले में इंदौर की जिला कोर्ट ने जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी को दो मामलों में जमानत दे दी है.
अमित सोनी को दो मामलों में जमानत
इंदौर। मोस्टवांटेड आरोपी जीतू सोनी के बेटे अमित सोनी को इंदौर की जिला कोर्ट से दो मामलों में जमानत मिल गई है. बता दें इंदौर के विभिन्न स्थानों पर अमित सोनी के खिलाफ 12 से अधिक प्रकरण इंदौर पुलिस ने दर्ज किए थे. जिनमें एक मामला इंदौर के कनाडिया थाने में और दूसरा तुकोगंज थाने में दर्ज था इन दोनों ही मामले में अमित सोनी को कोर्ट से जमानत मिल गई है.