इंदौर। देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर गृहमंत्री अमित शाह का रिश्तेदार बनकर एक युवक डायरेक्टर से वीआईपी सुविधा लेता था. युवक पर एयरपोर्ट प्रबंधक को शक हुआ, जिसके बाद प्रबंधक ने मामले की तहकीकात की, तो पता चला कि जो युवक खुद को गृहमंत्री का रिश्तेदार बताता था, वह फर्जी है. प्रबंधन ने इसकी शिकायत एरोड्रम पुलिस थाने में की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खुफिया एजेंसी ने की पुनीत की जांच
दरअसल एरोड्रम पुलिस को इंदौर एयरपोर्ट के प्रबंधन ने शिकायत की कि पुनीत शाह नाम का युवक अपने आप को गृहमंत्री अमित शाह का रिश्तेदार बताता है. साथ ही इंदौर एयरपोर्ट में वीआईपी सुविधाओं की मांग करता है. जब मामले में एयरपोर्ट अथॉरिटी को युवक पुनीत शाह पर शंका हुई, तो खुफिया एजेंसी को भी मामले की सूचना दी. एजेंसी की तहकीकात में सामने आया की पुनीत शाह अमित शाह का रिश्तेदार नहीं है. एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस संबंध में एरोड्रम थाना में शिकायत की.
पुनीत को एयरपोर्ट प्रबंधन ने दी वीआईपी सुविधा