मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. अंबेडकर नगर महू से प्रयागराज चलने वाली स्पेशल ट्रेन को रेल मंत्रालय से मिली हरी झंडी - रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत

इंदौर जिले डॉ. अंबेडकर नगर (महू) से प्रयागराज (इलाहबाद) तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन को मंत्रालय से हरी झंडी मिल गई है, अब ये ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी.

Indore Railway Station
इंदौर रेलवे स्टेशन

By

Published : Nov 27, 2020, 6:51 PM IST

इंदौर।कोरोना महामारी के चलते लगाए लॉकडाउन के कारण ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था. अब हालात सामान्य होने के बाद अब धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन एक बार फिर शुरू किया जा रहा है ट्रेनों के संचालन का फैसला वर्तमान में रेलवे मंत्रालय द्वारा लिया जा रहा है वहीं रेलवे मंत्रालय से अब इंदौर के डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से चलने वाली प्रयागराज (इलाहाबाद) ट्रेन को हरी झंडी मिल गई है, यह ट्रेन स्पेशल ट्रेन के रूप में सप्ताह में तीन दिन संचालित की जाएगी.

अंबेडकर नगर महू से प्रयागराज ट्रेन का संचालन
डॉक्टर अंबेडकर नगर महू से प्रयागराज ट्रेन का संचालन सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शनिवार को किया जाएगा. रेलवे द्वारा इसके संचालन की तैयारियां पूरी कर ली गई है. यह ट्रेन 27 नवंबर को प्रयागराज से रवाना होगी जो 28 नवंबर को इंदौर के डॉक्टर अंबेडकर नगर महू पहुंचेगी. इस ट्रेन के चलने से पूर्वी क्षेत्र में जाने वाले यात्रियों को काफी हद तक सुविधाएं होगी

हर वर्ग के यात्री कर सकेंगे यात्रा

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार यह ट्रेन स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी, इसमें सभी वर्ग के यात्री यात्रा कर सकेंगे. हालांकि कंफर्म टिकट वाले यात्री ही इस ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे. सीटों की संख्या के आधार पर ही टिकट जारी किए जाएंगे. ट्रेन के संचालन के दौरान कोरोना गाइडलाइन का विशेष तौर पर पालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details