इंदौर। जिले के महू में स्थित अंबेडकर जन्मस्थली को विकसित करने की लंबित मांग पूरी करते हुए मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने महू में ही 3.5 एकड़ जमीन देने की घोषणा की है. आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर महू पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने जमीन आवंटन का अधिकार अंबेडकर स्मारक समिति को सौंपा. इतना ही नहीं शिवराज ने कहा डॉक्टर अंबेडकर से जुड़े तीर्थ स्थान भी तीर्थ दर्शन योजना में सम्मिलित किए जाएंगे. जहां राज्य सरकार के खर्च पर अंबेडकर के अनुयाई तीर्थ कर सकेंगे. इसके अलावा लंदन में स्थित डॉक्टर अंबेडकर भवन का अधिग्रहण भी भारत सरकार कर रही है.
3.5 एकड़ जमीन की एनओसी हुई जारी: डॉ आंबेडकर की जयंती पर महू में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा आप लोगों द्वारा पिछली बार मांग की गई थी कि यहां आने वाले बड़ी संख्या में लोगों के लिए धर्मशाला और अन्य व्यवस्था के लिए जमीन आवंटित की जाए. जहां भव्य धर्मशाला एवं बाकी निर्माण हो सके, क्योंकि यह जमीन रक्षा मंत्रालय की है. इसलिए हमने भारत सरकार और रक्षा मंत्री से आग्रह किया था. सीएम ने कहा आज मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि रक्षा विभाग ने महू में अंबेडकर स्मारक विकसित करने के लिए 3.5 एकड़ जमीन देने के लिए एनओसी जारी कर दी है.