मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोदी के मुरीद हुए अमर सिंह, कहा- 'कश्मीर हो या तीन तलाक, एक झंडा, एक संविधान जरूरी' - तीन तलाक

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन और अनुच्छेद 370 में बदलाव को लेकर राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि देश में एक झंडा और एक संविधान होना जरूरी था.

मोदी के मुरीद हुए अमर सिंह

By

Published : Aug 12, 2019, 12:48 PM IST

इंदौर। राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने आर्टिकल 370 पर केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि देश में एक झंडा, एक संविधान, एक देश वाली विचारधारा जरूरी है, चाहे कश्मीर का मुद्दा हो या तीन तलाक का.

मोदी के मुरीद हुए अमर सिंह

मोदी सरकार के तीन तलाक और अनुच्छेद 370 के फैसले की भी उन्होंने तारीफ की है. इंदौर पहुंचे अमर सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 में बदलाव कर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने स्वर्णिम काम किया है. इसके लिए राज्यसभा में भी उनका सभी ने समर्थन किया.

अमर सिंह ने कहा कि अनुच्छेद 370 एक भूल थी, जिससे देश में पंडित बेघर हुए और एक देश में दो संविधान चलते रहे. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए जो करोड़ों रुपए भेजे जाते थे, उसका लाभ कुछ चुनिंदा परिवारों को मिलता रहा, लेकिन अब ये खत्म हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details