इंदौर।पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के रिश्तेदारों पर सरकारी अधिकारियों पर हमले करने का आरोप लगा है. इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में माइनिंग टीम को जब अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी तो टीम मौक पर पहुंची. जब टीम कार्रवाई कर वापस जा रही थी तभी अधिकारियों पर अचानक हमला हो गया. हमले में कुछ अधिकारियों को गंभीर चोट आई है. पुलिस ने माइनिंग अधिकारी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
एसडीएम मनीष सिंह सिकरवार ने पूर्व मंत्री के रिश्तेदारों पर योजनाबद्ध तरीके से हमला करने का आरोप लगाया है. एसडीएम ने बताया कि आरोपियों ने हमले के दौरान अधिकारियों के साथ मारपीट की और वाहनों में तोड़फोड़ को अंजाम दिया.