इंदौर। इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन T-20 मैचों का दूसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच को लेकर इंदौर के होलकर स्टेडियम में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मैच के टिकट की दर भी एमपीसीए द्वारा तय कर दी गई है. आम दर्शकों के लिए मैच के टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे, जिसमें एक व्यक्ति चार टिकट ही बुक कर सकता है.
इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले T-20 मैच के लिए टिकट 25 दिसंबर से मिलने शुरू हो जाएंगे, जिसमें जनरल कैटेगरी का टिकट 500 रुपए और सबसे महंगा टिकट 4 हजार 920 रुपए का होगा. मैच के सभी टिकट ऑनलाइन बेचे जाएंगे.
बताया जा रहा है कि एक छात्र सिर्फ एक ही टिकट बुक कर सकता है. मैच में दिव्यांगों के लिए साउथ पवेलियन का टिकट 2 हजार 153 रुपए और वेस्ट गैलरी का टिकट 250 रुपए तय किया गया है. इंदौर के होलकर स्टेडियम में मैच को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. ग्राउंड को T-20 मैच के लिए तैयार किया जा रहा है.