इंदौर। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉक डाउन घोषित किया गया है. जिसके चलते उच्च शिक्षा की सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी गई थीं, लेकिन अब विश्वविद्यालय सभी विषयों की परीक्षा लेने की तैयारी कर रहा है. हालांकि अभी समय सारणी निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन विश्वविद्यालयों की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजभवन द्वारा बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सभी ने अपने सुझाव रखे थे. जिसके बाद अब सभी विषयों के परीक्षा लिए जाने का निर्णय लिया गया है.
कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम की परीक्षाओं निरस्त कर दी गई थी, लेकिन अब सभी विश्वविद्यालयों की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजभवन द्वारा बैठक आयोजित की गई. जिसमें विभिन्न तरह के सुझाव दिए गए थे. विश्वविद्यालयों और कमेटी द्वारा दिए गए सुझाव के बाद अब राजभवन द्वारा प्रदेश में जनरल प्रमोशन नहीं दिए जाने की बात कही गई है.