मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज, बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिये ये निर्देश

मध्यप्रदेश में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर में अधिकारियों के साथ बैठक की और अस्पतालों के दौरे करने के निर्देश दिए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Sep 4, 2019, 5:40 PM IST

इंदौर। डेंगू को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया है, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य महकमे को निर्देश दिए हैं कि हर अस्पताल में डेंगू-मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाने वाले उपायों को होर्डिंग्स लगाकर लोगों को जागरूक किया जाये, साथ ही हेल्थ कमिश्नर सहित बड़े अधिकारियों को लगातार दौरे करने के आदेश भी जारी किए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक
मंत्री ने इंदौर में स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्देश दिया है कि राज्य के हर अस्पताल में डेंगू-मलेरिया और चिकनगुनिया के जागरूकता वाले होर्डिंग्स लगाए जाएं, जिनमें बुखार को फैलने के कारण, उनके लक्षण और उनसे निदान की जानकारियां लिखी हो, उन्होंने कहा है कि मच्छरों से बचाव के लिए नगरी निकाय के अधिकारियों से भी बात कर फॉगिंग मशीनों की संख्या बढ़ाने के साथ ही बस्तियों में जलभराव और गंदगी की सफाई के निर्देश दिए गये हैं.हालांकि प्रशासन मच्छरों का लार्वा मारने में मुस्तैद दिखाई नहीं दे रहा है, यही वजह है कि डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, अकेले राजधानी भोपाल में ही 100 से ज्यादा मरीजों में डेंगू के लक्षण मिले है, इंदौर में 18 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, ग्वालियर में भी 25 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं, ये संख्या पिछले साल के मुकाबले दोगुना से ज्यादा बताई जा रही है, लिहाजा स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशों के बाद अधिकारी अस्पताल के दौरे भी शुरू कर दिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details