एमपी में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज, बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिये ये निर्देश - अस्पताल के दौरे
मध्यप्रदेश में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर में अधिकारियों के साथ बैठक की और अस्पतालों के दौरे करने के निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक
इंदौर। डेंगू को लेकर मध्यप्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी किया है, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य महकमे को निर्देश दिए हैं कि हर अस्पताल में डेंगू-मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाने वाले उपायों को होर्डिंग्स लगाकर लोगों को जागरूक किया जाये, साथ ही हेल्थ कमिश्नर सहित बड़े अधिकारियों को लगातार दौरे करने के आदेश भी जारी किए गए हैं.