मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजस्थान में पक्षी त्रासदी के बाद सिरपुर झील में अलर्ट, प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के किए गए इंतजाम - इंदौर न्यूज.

राजस्थान में मारे गए हजारों की संख्या में प्रवासी पक्षियों के बाद इंदौर के सिरपुर झील में पक्षियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, हालांकि जांच के बाद स्थिति संतोषजनक पाए जाने पर झील में प्रवासी पक्षियों का इंतजार किया जा रहा है.

alert-in-sirpur-lake-after-bird-tragedy-in-rajasthan-migratory-birds-not-coming-in-indore
नहीं आ रहे प्रवासी पक्षी, झील को इंतजार

By

Published : Nov 26, 2019, 11:57 PM IST

इंदौर। राजस्थान की सांभर झील में अज्ञात बीमारी से हजारों की संख्या में प्रवासी पक्षियों के मारे जाने के बाद अब इंदौर के सिरपुर तालाब में भी प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए गए. यहां प्रवासी पक्षियों के आवास स्थल सिरपुर तालाब में भी पानी की जांच के अलावा पक्षियों के अनुकूल प्रवास को लेकर इस बार सावधानी बरती जा रही है.

झीलों को प्रवासी पक्षियों का इंतजार

हाल ही में राजस्थान में पक्षियों का स्वर्ग कही जाने वाली सांभर झील में अज्ञात बीमारी से 18 हजार से ज्यादा प्रवासी पक्षी मारे गए थे. साथ ही जयपुर जिले की सीमा पर भी सैकड़ों मृत पक्षी पाए गए हैं. इसमें ज्यादातर मारे गए पक्षी प्रवासी हैं. जो करीब 25 प्रजातियों के हैं, जिसमें नरहन, सावल नरहन, पीटेल कामन, हील गुडवेल, ब्लैक ब्राउन हेडेड सहित कई प्रजाति के पक्षी हैं.

इंदौर के पक्षी विशेषज्ञों कहना है कि, इन प्रजातियों में से अधिकांश प्रजातियों के प्रवासी पक्षी इंदौर की सिरपुर झील में भी दशकों से आते रहे हैं. हालांकि इस बार इस झील में पक्षी नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि, नागौर की सांभर झील के दूषित होने के बाद शायद प्रवासी पक्षी सिरपुर झील का रुख कर सकते हैं, लिहाजा यहां प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अलावा पक्षी विशेषज्ञों की टीम ने सिरपुर तालाब के पानी की जांच के अलावा प्रवासी पक्षियों के आवास स्थल का भी मुआयना कर रही है. जांच के बाद स्थिति संतोषजनक पाए जाने से अब यहां प्रवासी पक्षियों के इंतजार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details