इंदौर। अपने कारनामों से लगातार सुर्खियां बटोरने वाले इंदौर के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है, जिसकी स्वयंसेवक संघ के स्तर पर खासी चर्चा है, दरअसल आकाश ने यह बयान संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और हिमाचल के राज्यपाल रहे वीएस कोकजे की सादगी को लेकर दिया था.
पूर्व राज्यपाल पर आकाश विजयवर्गीय ने दिया बचकाना बयान, हो रही आलोचना - Akash Vijayvargiya's statement about VS Kokje
इंदौर के बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय हिमाचल के राज्यपाल रहे वीएस कोकजे की सादगी को लेकर बचकाना बयान दिया है, जिसकी काफी आलोचना हो रही है.
![पूर्व राज्यपाल पर आकाश विजयवर्गीय ने दिया बचकाना बयान, हो रही आलोचना Akash Vijayvargiya's absurd statement about VS Kokje in indore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5614054-thumbnail-3x2-aaa.jpg)
आकाश विजयवर्गीय का बयान
आकाश विजयवर्गीय का बयान
शुक्रवार को इंदौर में हिमाचल के पूर्व राज्यपाल सदाशिव कोकजे के सम्मान आयोजित कार्यक्रम में आकाश विजयवर्गीय ने उनकी सादगी का जिक्र करते हुए बेतूका बयान दिया है. अब आकाश के इस बयान की संघ के स्तर पर भी खासी आलोचना हो रही है. कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर में आग लगाने वाले बयान के बाद, अब उनके बेटे आकाश का ये बयान भी संघ की आलोचना की वजह बन रहा है.
Last Updated : Jan 6, 2020, 5:18 PM IST