मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आकाश विजवयर्गीय ने कहा इंदौर को नहीं मिल रहा आयुष्मान योजना लाभ, तो तुलसी सिलावट ने किया पलटवार - निजी अस्पतालों को

केंद्र की आयुष्मान योजना के कार्यक्रम में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में अब तक किसी भी निजी अस्पताल ने इस योजना का लाभ किसी मरीज को नहीं दिया. उनके इस आरोप पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने भी पलटवार किया.

विजवयर्गीय ने कहा इंदौर को नहीं मिल रहा आयुष्मान योजना लाभ

By

Published : Sep 23, 2019, 9:24 PM IST

इंदौर। केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को एक साल पूरा हो गया है. मामले मे बीजेपी विधायक ने आकाश विजववर्गीय ने कहा केंद्र सरकार की इस योजना के तहत इंदौर के एक भी बड़े अस्पताल ने गरीबों को इलाज उपलब्ध कराने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है. विजयवर्गीय के इस आरोप पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने भी पलटवार किया.

विजवयर्गीय ने कहा इंदौर को नहीं मिल रहा आयुष्मान योजना लाभ

तुलसी सिलावट ने कहा कि निजी अस्पतालों को जोड़ने के लिए वे अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. सरकार को बहुत कम समय काम करने के लिए मिल पाया है, ऐसे में सभी कामों को एक साथ पूरा कर पाना बेहद मुश्किल है. उनका कहना है कि जल्द ही इंदौर के निजी अस्पताल भी इस योजना से जुड़ेंगे और गरीब मरीजों को इसका बेहतर लाभ मिल पाएगा. स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट आज पीसी सेठी अस्पताल में योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी मंत्री तुलसी सिलावट से गरीब मरीजों की परेशानी का हवाला देकर निजी अस्पतालों में इस योजना को शुरू करवाने और मिलावट के खिलाफ उनके आंदोलन को दोबारा गति देने की बात कही. जिस पर मंत्री सिलावट ने सफाई देते हुए कहा कि प्रदेश में बीजेपी शासनकाल में मिलावटखोर फले फूले हैं. कांग्रेस शासन में पहली बार मिलावट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 19 लोगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है. प्रदेश में उजागर हुए हनी ट्रेप मामले में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट कुछ भी बोलने से बचते नजर आये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details