इंदौर। शिवराज सरकार के रहते भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय को लगातार हाशिए पर रखे जाने और उन्हें कोई महत्वपूर्ण पद नहीं देने संबंधी कांग्रेस के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के बयान पर विजयवर्गी के पुत्र आकाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है. शुक्रवार को इस मामले में आकाश विजयवर्गीय ने कहा सिर्फ पद का मतलब पैसा नहीं होता, कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में सर्वाधिक समय तक मंत्री रहे हैं. बहुत कुछ पार्टी ने विजयवर्गीय परिवार को दिया है और यह कहना उनका गलत है क्योंकि कांग्रेसियों के लिए पैसा ही सबसे बड़ा होता है.
पिता की लड़ाई में कूदे बेटे: हाल ही में इंदौर प्रेस क्लब में चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा था कि कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के दिग्गज नेता हैं लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें बेचारा बना कर रख दिया जो कद कैलाश विजयवर्गीय का है उनकी पार्टी में अहम भूमिका रही है उसके मुताबिक भाजपा में उन्हें उतना सम्मान नहीं मिल रहा है उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल के महासचिव के पद के बाद उन्हें राज्यसभा में जाना चाहिए था लेकिन क्या कारण है कि उन्हें हाशिए पर रखा जा रहा है. इधर इस बयान के चर्चा में आने के बाद खुद कैलाश विजयवर्गीय ने जयवर्धन सिंह को अपरिपक्व बताया था.