इंदौर। आतंकवाद के बढ़ते खतरों और तस्करी जैसी घटनाओं ने एयरपोर्ट पर ठोस सुरक्षा प्रणाली की जरुरत को महसूस कराया है. अब देश भर के एयरपोर्ट पर यात्रियों की बॉडी स्कैन आधारित सुरक्षा और चेकिंग प्रणाली स्थापित की जा रही है. माना जा रहा है कि 2020 के बाद ये व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. वहीं प्रदेश में इंदौर ऐसा पहला एयरपोर्ट होगा, जहां लगेज के साथ यात्रियों की बॉडी भी स्कैन की जा सकेगी.
सभी एयरपोर्ट पर लागू होगी बॉडी स्कैनर, आतंकियों-तस्करों पर रहेगी कड़ी नजर
बढ़ते आतंकवाद के चलते बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों और तस्करी की घटनाएं सामने आने के बाद अब देश भर के एयरपोर्ट पर यात्रियों की बॉडी स्कैन आधारित सुरक्षा और चेकिंग प्रणाली स्थापित की जा रही है.
इंदौर एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक मार्च 2020 के बाद न केवल इंदौर, बल्कि देश भर के तमाम एयरपोर्ट पर सुरक्षा के नए मानकों के तहत बॉडी स्कैनर स्थापित कर दिए जाएंगे. प्रदेश में चौकी इंदौर से ही इंटरनेशनल फ्लाइट की सुविधा शुरू हुई है. लिहाजा यहां भी बॉडी स्कैनर स्थापित किया जाएगा, जिससे की मुंबई के तस्कर इंदौर आने वाली फ्लाइट के जरिए सोना सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी नहीं कर पाएंगे, इस सुविधा के लागू होने से आतंकी घटनाओं पर भी अतिरिक्त निगरानी की जा सकेगी.
दुबई से इंदौर आई इंटरनेशनल फ्लाइट में कुछ यात्री अपने शर्ट में करोड़ों रुपए का सोना छिपाकर लाए थे, जिसे बड़ी मुश्किल से ट्रेस किया जा सका था. इस दौरान डीआरआई की टीम ने तस्करों को बॉडी स्कैन करके उनका पर्दाफाश कर पकड़ा था. ऐसी ही तमाम घटनाएं मुंबई सहित देश के अन्य एयरपोर्ट पर सामने आती रहती है. लिहाजा अब एयरपोर्ट अथॉरिटी सभी एयरपोर्ट पर बॉडी स्कैन की सुविधा स्थापित करने जा रहा है.