इंदौर। कम होती सांसों को रोकने के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति तेजी से करने के लिए वायुसेना के मालवाहक विमान से टैंकर लगातार जामनगर ले जाए जा रहे हैं. बुधवार को तीन खाली टैंकर इंदौर से जामनगर के लिए रवाना हुए. इसमें से एक टैंकर 30 टन, दूसरा 24 टन और तीसरा टैंकर 16 टन का है. मालवाहक विमान से तीनों टैंकर एक साथ जामनगर के लिए रवाना हो सकें. इसके लिए टैंकर के कुछ हिस्सों को एयरपोर्ट की फायर टीम ने काट कर अलग किया. ये वे बाहरी हिस्से थे, जिनके कारण तीसरा टैंकर प्लेन के भीतर जाने में दिक्कत कर रहा था.
सांसों की हवाई यात्रा! वायुसेना का विमान ऑक्सीजन के लिए टैंकर लेकर रवाना
बुधवार को तीन खाली टैंकर इंदौर से जामनगर के लिए रवाना हुए. इसमें से एक टैंकर 30 टन, दूसरा 24 टन और तीसरा टैंकर 16 टन का है.
सांसों की हवाई यात्रा
23 अप्रैल से वायुसेना के साथ ऑक्सीजन टैंकर को इंदौर से जामनगर ले जाने के काम कर रहा है. सामान्य तौर पर टैंकर इंदौर से रवाना होकर जामनगर से वापस आने में ढाई से तीन दिन का समय लगता है. ऐसे में अब यह टैंकर ऑक्सीजन लेकर 24 घंटे में ही इंदौर आ रहा है.