मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल और राहत सामग्री लेकर दो कार्गो विमानों ने भरी उड़ान, एक इंदौर एयरपोर्ट पर हुआ अनलोड - कोरोना वायरस

लॉकडाउन के चलते हवाई सेवाओं पर लगी रोक के बीच आज मेडिकल राहत सामग्री लेकर दो विमानों ने मुंबई से उड़ान भरी. जिनमें से एक विमान इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ.

air-cargo-filled-with-medical-supplies-land-at-indore-airport
मेडिकल और राहत सामग्री लेकर लैंड हुआ कार्गो विमान

By

Published : Mar 31, 2020, 11:03 PM IST

इंदौर। इंडिगो एयरलाइंस का एक बोइंग विमान चिकित्सा एवं राहत सामग्री लेकर इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड किया. जिसमें से करीब 9 टन राहत सामग्री एवं दवाइयां एयरपोर्ट पर अनलोड की गई. राहत सामग्री के अनलोडिंग के बाद विमान मुंबई रवाना हो गया.

मेडिकल और राहत सामग्री लेकर लैंड हुआ कार्गो विमान

दरअसल आज दो कार्गो विमानों ने देश के 8 शहरों में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए उड़ान भरी थी. जिनमें से इंडिगो एयरलाइन का एयरबस A-320 मुंबई से हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट होते हुए इंदौर पहुंचा. वहीं दूसरा विमान मुंबई से दिल्ली, पटना, कोलकाता होते हुए वापस मुंबई रवाना हुआ. बता दें कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. जिसके बाद 24 मार्च को घरेलू हवाई सेवाएं भी रद्द कर दी गई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details