मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बयान -MP में खाद का कोई संकट नहीं, सबको मिलेगा, थोड़ा धैर्य रखें किसान - जरूरत के हिसाब से खाद का आयात

मध्यप्रदेश में खाद के संकट (MP fertilizer crisis) को लेकर जारी सियासत के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरोंद्र सिंह तोमर (Agriculture Minister Narodra Singh Tomar) ने कहा है कि प्रदेश में पर्याप्त खाद है. खाद संकट के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. मंत्री तोमर ने कहा कि सभी किसानों को खाद मिलेगा. किसानों को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. खाद वितरण की व्यवस्था में लगातार सुधार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में कहीं भी खाद का संकट नहीं है. बता दें कि हाल ही में सीएम शिवराज ने भी एक वीडियो जारी कहा था कि प्रदेश में खाद का संकट नहीं है. वहीं विपक्षी दल लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है.

Agriculture Minister Narodra Singh Tomar
खाद संकट पर सियासत के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले

By

Published : Nov 15, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 5:17 PM IST

इंदौर।बुंदेलखंड समेत अन्य इलाकों में यूरिया खाद के संकट के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ये आरोप निराधार हैं. मंगलवार को इंदौर में इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए श्री तोमर ने कहा प्रदेश के अलावा देशभर में कहीं भी खाद की कोई किल्लत नहीं है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरिया खाद के दाम बढ़ने के बावजूद मोदी सरकार द्वारा लगातार किसानों के लिए खाद पर मिलने वाली सब्सिडी को जारी रखा गया है.

खाद संकट पर सियासत के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले

जरूरत के हिसाब से खाद का आयात :केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि खाद वितरण व्यवस्था में सुधार के प्रयास जारी हैं. देश खाद की उपलब्धता के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर निर्भर है. इसके बावजूद भारत में जरूरत के मान से अधिक खाद का आयात किया जा रहा है. इसलिए यह कहना कि मध्यप्रदेश में या अन्य इलाकों में यूरिया खाद की कोई किल्लत है, इन बातों में कोई दम नहीं है.

MP : खाद संकट पर सियासत जारी, CM शिवराज ने Video जारी कर कहा- भ्रम फैला रहा है विपक्ष, ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेंगे

सभी को मिलेगा खाद :जिन किसानों को आज खाद नहीं मिल पा रहा है, उन्हें कल जरूर मिल जाएगा. इसलिए किसानों को भी थोड़ा सा सब्र रखना चाहिए. बता दें कि प्रदेश के कई जिले में खाद के लिए किसान रातभर लाइन में लग रहे हैं. इसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है.

Last Updated : Nov 15, 2022, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details