इंदौर।बुंदेलखंड समेत अन्य इलाकों में यूरिया खाद के संकट के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ये आरोप निराधार हैं. मंगलवार को इंदौर में इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए श्री तोमर ने कहा प्रदेश के अलावा देशभर में कहीं भी खाद की कोई किल्लत नहीं है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरिया खाद के दाम बढ़ने के बावजूद मोदी सरकार द्वारा लगातार किसानों के लिए खाद पर मिलने वाली सब्सिडी को जारी रखा गया है.
जरूरत के हिसाब से खाद का आयात :केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि खाद वितरण व्यवस्था में सुधार के प्रयास जारी हैं. देश खाद की उपलब्धता के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर निर्भर है. इसके बावजूद भारत में जरूरत के मान से अधिक खाद का आयात किया जा रहा है. इसलिए यह कहना कि मध्यप्रदेश में या अन्य इलाकों में यूरिया खाद की कोई किल्लत है, इन बातों में कोई दम नहीं है.