इंदौर।मिलावटखोरों के खिलाफ जहां जिला प्रशासन एक के बाद एक कार्रवाई कर रहा है. वहीं कृषि सामग्री में मिलावट करने वालों के खिलाफ भी कृषि विभाग के आला अधिकारी लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. इसी के तहत लसूड़िया थाना क्षेत्र के दो गोडाउन पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने दबिश दी. जहां कई तरह की अनियमितताएं विभाग के अधिकारियों को मिली. पूरे मामले की शिकायत लसूड़िया पुलिस को दी. पुलिस ने संबंधित संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.
उर्वरक खाद के दो गोदाम सील
इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने उर्वरक खाद के दो गोदाम को सील कर दिया है. दरअसल लसूड़िया थाना पुलिस को कृषि उपसंचालक ने शिकायत की थी कि गोदाम संचालक उर्वरक खाद पर गलत रेपर लगाकर कर बेच रहा है. साथ ही गोदाम में कई तरह की अवैध गतिवधियां संचालित हो रही है. उपसंचालक की शिकायत पर पुलिस ने गोदाम मालिक के खिलाफ मा मला दर्ज कर दो गोदाम सील कर दिए है. वहीं गोदाम मालिक की तलाश की जा रही है.