इंदौर।DAVV परिसर में अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों ने हड़ताल खत्म कर दी है. भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों और छात्र प्रतिनिधि ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिसके बाद भूख हड़ताल खत्म कर दी गई है.
टैगोर कॉलेज पर कार्रवाई और महाविद्यालय से छात्रों के ट्रांसफर की मांग सहित पांच सूत्रीय मांगों को पूरा करने का आश्वसन मिलने के बाद छात्रों ने भूख हड़ताल खत्म कर दी. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रों की मांगों पर अमल करने और जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.