मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन के बाद अब विमान सेवाएं भी शुरू करने की तैयारी, एयरपोर्ट पर हो रहे इंतजाम

भारतीय रेल ने चुनिंदा क्षेत्रों से रेलों का परिचालन शुरू करने का फैसला किया है. जिसे देखते हुए अब विमान सेवाएं भी जल्द शुरू किए जाने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है.

After railways, now preparations to start airlines services in indore
रेलों के बाद अब विमान सेवाएं भी शुरू करने की तैयारी

By

Published : May 11, 2020, 9:52 AM IST

Updated : May 11, 2020, 10:05 AM IST

इंदौर।लंबे समय के लॉकडाउन और कर्फ्यू के बाद अब भारतीय रेल ने चुनिंदा क्षेत्रों से रेलों का परिचालन शुरू करने का फैसला किया है. वहीं अब रेल के साथ विमान सेवाएं भी जल्द शुरू किए जाने पर विचार किया जा रहा है. माना जा रहा है कि देश के कुछ शहरों के लिए 14 मई से विमान सेवाएं शुरू की जा सकती हैं. हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी है.

रेलों के बाद अब विमान सेवाएं भी शुरू करने की तैयारी

विभिन्न एयरपोर्ट पर तैयारियां शुरू

विमान सेवाएं शुरू होने की स्थिति में एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन कराया जा सके इसके लिए विभिन्न एयरपोर्ट पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. दरअसल विमान यात्रियों के कारण ही देश में चीन से कोरोना वायरस आया था, इसके बाद लॉक डाउन होते ही देशभर में विमान सेवाएं रोकनी पड़ी थी.

14 मई से हो सकती है विमान सेवा शुरु

वहीं इंदौर में कोरोना वायरस के मद्देनजर करीब 28 हजार विमान यात्रियों की जांच पड़ताल कर उनकी स्क्रीनिंग करनी पड़ी थी. इसके बाद से ही अब तक देश की विमान सेवाएं बाधित हैं. अब भारत सरकार ने चुनिंदा क्षेत्रों के लिए रेल सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है. इसलिए माना जा रहा है कि देश के चुनिंदा शहरों में विमान सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार जल्द ही कोई फैसला ले सकती है. फिलहाल माना जा रहा है कि 14 मई से सरकार इस आशय की घोषणा करेगी.

मेडिकल परीक्षण की व्यवस्था

इंदौर एयरपोर्ट पर इसी संभावित घोषणा के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग और यात्रियों के मेडिकल परीक्षण की व्यवस्थाएं जुटाई गई हैं. इसके अलावा पार्किंग से लेकर अराइवल डिपार्चर समेत एयरपोर्ट परिसर में बैठक व्यवस्था भी सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर निर्धारित की गई है.

Last Updated : May 11, 2020, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details