मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्रि के बाद प्याज के भाव में फिर तेजी, 60 से 70 रूपये किलो बिक रही - onion

मध्यप्रदेश में नवरात्रि के बाद आम लोगों को एक बार फिर 60 से 70 रूपये प्रति किलो के भाव से प्याज खरीदना पड़ रहा है. हालांकि मंडियों में प्याज के भाव 35 से 40 रूपये प्रति किलो ही बने हुए हैं.

नवरात्रि के बाद फिर प्याज के भाव चरम पर

By

Published : Oct 11, 2019, 9:03 AM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के दौरान प्रदेश की मंडियों में भी प्याज की आवक घटने के साथ ही भाव में जो दुगनी तेजी आई थी. नवरात्रि के बाद फिर प्याज के भाव चरम पर है. फुटकर में प्याज की कीमत सिरसा से 70 रूपये किलो पहुंच गई है. हालांकि मंडियों में इसके भाव 35 से 40 रूपये प्रति किलो ही बने हुए हैं.

दरअसल कृषि मंत्रालय द्वारा प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब प्रदेश के ग्रामीण इलाकों से प्याज की आवक मंडियों में शुरू हो गई है. हालांकि प्याज की क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं है लेकिन फिर भी मंडियों में जो प्याज सबसे अच्छा बताया जा रहा है उसकी कीमत प्रति किलो के मान से 35 से 40 रूपये किलो है. जब यही प्याज मंडी से फुटकर विक्रेताओं के जरिए ग्राहकों तक पहुंच रहा है तो उसकी कीमत दुगनी हो जा रही है.

वहीं नवरात्र के बाद आम लोगों को एक बार फिर 60 से 70 रूपये प्रति किलो के भाव से प्याज खरीदना पड़ रहा है. हालांकि व्यापारियों का कहना है कि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध के अलावा जल्द ही महाराष्ट्र की मंडियों और नासिक से प्याज की भरपूर आवक प्रदेश की मंडियों में होगी. जिससे प्याज की कीमतों में प्रति किलो के हिसाब से 10 से 15 रूपये की कमी आएगी. इससे कालाबाजारी पर भी रोक लग सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details