इंदौर।आत्महत्या की घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है. द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले अंकित ने 3 मई को शिवानी नामक एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. दोनों ने शादी बिजासन मंदिर पर की. उसके बाद दोनों ओंकारेश्वर अपने पिता के वहां चले गए. लेकिन अगले ही दिन शिवानी के पिता ने बेटी को अपने घर इंदौर बुला लिया और उसके बाद उसे कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद जब इस बात की जानकारी अंकित और उसके परिजनों को लगी तो उन्होंने लड़की के पिता से बात की.
युवती के पिता ने रखी 50 हजार की डिमांड :इस दौरान लड़की के पिता ने 50 हजार की डिमांड रखी. इस पर अंकित और उसके पिता ने 50 हजार देने से मना कर दिया. परिजनों ने कहा कि हमें बहू चाहिए. हम बहू को लेने के लिए 50 हजार नहीं देंगे. हम बहू को खरीदेंगे नहीं. इसके बाद अंकित और उसके पिता अपने घर आ गए और रोजाना की तरह कामकाज पर जाने लगे. अंकित इंदौर के कपड़ा मार्केट में काम करता है और उसके पास इतनी रकम नहीं थी. अतः पिता ने उसे समझाइश दी और कुछ दिनों बाद वापस बहू को लाने की बात कही.