इंदौर। हैकरों ने इंदौर पुलिस (police.org) की वेबसाइट पर अलग-अलग तरह के संदेश चिपका दिया है. साथ ही उसमें अश्लील व आपत्तिजनक तस्वीरें भी चस्पा कर दी गई हैं. जैसे ही पुलिस को वेबसाइट हैक की सूचना मिली तो जांच में जुट गई है. वरिष्ठ अधिकारी भी इस मामले की पड़ताल में जुट गए हैं. हैकर्स ने वेबसाइट पर अपना नाम मोहम्मद बिलाल लिखा है और फ्री कश्मीर के साथ ही पाकिस्तान का संदेश भी चस्पा किया है. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि हैकर कितना शातिर होगा?
अधिकारियों ने बताया कि इंदौर पुलिस की वेबसाइट के 'कॉन्टैक्ट अस' (Contact Us) खंड में वरिष्ठ अधिकारियों के विवरण के पेज पर साइबर हमला किया गया है. इस पेज पर सूबे के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), इंदौर जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और अन्य अधिकारियों के नाम, पदनाम और उनके फोन नम्बरों का ब्योरा होता है. इंदौर पुलिस की वेबसाइट के रख-रखाव का जिम्मा अपराध निरोधक शाखा (Crime Prevention Branch) के पास है. शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) गुरुप्रसाद पराशर ने बताया कि तकनीकी जानकारों की मदद से वेबसाइट को इसके मूल स्वरूप में लाने के प्रयास किया जा रहा है.
अधिकारी के नाम के नीचे लिखा सन्देश
वेबसाइट पर इंदौर पुलिस के कई अधिकारियों के फोटो भी चस्पा हैं. अतः हैकर्स ने उन फोटो की जगह पर अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर मैसेज भी लिख दिया है. पुलिस इस मामले में साइबर टीम की भी मदद ले रही है कि आखिर हैकर कहां पर बैठकर वेबसाइट को हैक किया है. अधिकारियों के इस मामले में जुड़ने के बाद भी इंदौर पुलिस अपने पेज को रिकवर नहीं कर पाई है, पुलिस ने उस पेज को वहीं पर छोड़ दिया है और उसमें हो रही हलचल पर नजर रखी जा रही है.
किसी संगठन से जुड़े होने की जताई जा रही संभावना