इंदौर। 19 जुलाई को इंदौर में शराब कारोबारियों के बीच विवाद और फायरिंग के मामले में अब पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है. इस फुटेज में अर्जुन ठाकुर गिरोह से जुड़े लोग दूसरे गिरोह के लोगों की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल जांच के दौरान अर्जुन ठाकुर पर फायरिंग के आरोपियों ने मारपीट की इस घटना का जिक्र किया था. पुलिस ने आरोपियों की बताए जगह पर जाकर जांच की तो वहां एक पेट्रोल पंप के कैमरे में मारपीट की घटना रिकॉर्ड हुई है.
घटना से पहले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
19 जुलाई को गांधीनगर की शराब दुकान से जिस विवाद की शुरुआत हुई थी. यह सीसीटीवी फुटेज इसी विवाद से संबंधित है. इस वीडियो में अर्जुन ठाकुर गिरोह से जुड़े लोग हेमू ठाकुर, चिंटु ठाकुर गिरोह से जुड़े लोगों की पिटाई कर रहे हैं. यह पूरी घटना गांधी नगर पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. इस मामले में गांधी नगर पुलिस ने सतीश भाऊ के आदमी गौरव की शिकायत पर अर्जुन ठाकुर गिरोह से जुड़े 7-8 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है.
अर्जुन ठाकुर पर भी दर्ज हो सकता है केस