मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब कारोबारियों के विवाद में घटना से पहले का CCTV फुटेज आया सामने, अर्जुन ठाकुर पर भी दर्ज हो सकता है केस

इंदौर में शराब कारोबार से जुड़े अर्जुन ठाकुर पर फायरिंग के बाद कई लोगों पर केस दर्ज किया गया है. लेकिन घटना के पहले के एक सीसीटीवी फुटेज ने इस मामले में नया मोड़ ला दिया है. अब इसमें फरियादी अर्जुन ठाकुर पर भी केस दर्ज होने की नौबत आ गई है.

ि
ि

By

Published : Jul 25, 2021, 9:46 PM IST

इंदौर। 19 जुलाई को इंदौर में शराब कारोबारियों के बीच विवाद और फायरिंग के मामले में अब पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है. इस फुटेज में अर्जुन ठाकुर गिरोह से जुड़े लोग दूसरे गिरोह के लोगों की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल जांच के दौरान अर्जुन ठाकुर पर फायरिंग के आरोपियों ने मारपीट की इस घटना का जिक्र किया था. पुलिस ने आरोपियों की बताए जगह पर जाकर जांच की तो वहां एक पेट्रोल पंप के कैमरे में मारपीट की घटना रिकॉर्ड हुई है.

घटना से पहले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

19 जुलाई को गांधीनगर की शराब दुकान से जिस विवाद की शुरुआत हुई थी. यह सीसीटीवी फुटेज इसी विवाद से संबंधित है. इस वीडियो में अर्जुन ठाकुर गिरोह से जुड़े लोग हेमू ठाकुर, चिंटु ठाकुर गिरोह से जुड़े लोगों की पिटाई कर रहे हैं. यह पूरी घटना गांधी नगर पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. इस मामले में गांधी नगर पुलिस ने सतीश भाऊ के आदमी गौरव की शिकायत पर अर्जुन ठाकुर गिरोह से जुड़े 7-8 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है.

शराब कारोबारियों के विवाद में घटना से पहले का CCTV फुटेज आया सामने

अर्जुन ठाकुर पर भी दर्ज हो सकता है केस

पुलिस ने इस मामले में अर्जुन ठाकुर की शिकायत पर शराब कारोबारी एके सिंह, पिंटू भाटिया, हेमू ठाकुर, चिंटु ठाकुर और सतीश भाऊ के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस चिंटू ठाकुर, सतीश भाऊ समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं एके सिंह, पिंटू भाटिया, हेमू ठाकुर फरार चल रहे हैं. इस मामले में मारपीट का जो सीसीटीवी सामने आया है, उसके बाद माना जा रहा है कि अर्जुन ठाकुर पर भी मामला दर्ज किया जा सकता है.

शराब माफियाओं में गैंगवार के बाद एक्शन में पुलिस! देर रात 500 से अधिक संदिग्धों को उठाया

क्या है पूरा मामला ?

इंदौर की विजयनगर क्षेत्र में शराब कारोबारी अर्जुन ठाकुर पर फायरिंग हो गई थी. फायरिंग में अर्जुन घायल हो गया था. इस मामले में हेमू ठाकुर, चिंटु ठाकुर, सतीश भाऊ पर आरोप लगे थे. दिनदहाड़े हुए गोलीकांड के बाद पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया था. इस मामले में अभी तक 6 आरोपियों को गिरप्तार कर लिया है. जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details