इंदौर।प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के कारण सियासी उठा-पटक जारी है. इसी कड़ी में इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट में एक नया मोड़ आया है. सांवेर विधानसभा सीट से बीजेपी से बागी होकर शिवसेना से अपना फॉर्म भरने वाले जगमोहन वर्मा ने अपने नाम वापसी की घोषणा की है. बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय लगातार जगमोहन वर्मा के घर जाकर उन्हें मनाने की कोशिशें कर रहे थे, जिसके बाद जगमोहन वर्मा ने फिर से बीजेपी ज्वाइन करने और अपने नाम वापस लेने की घोषणा की है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगमोहन वर्मा ने सांवेर से शिवसेना प्रत्याशी के तौर पर फॉर्म भरा था. रविवार से जगमोहन वर्मा सांवेर विधानसभा के अलग-अलग इलाकों में जनसंपर्क शुरू करने वाले थे. जगमोहन वर्मा ने जैसे ही शिवसेना से नामांकन भरने की घोषणा उसके बाद से ही बीजेपी में हलचल थी और उन्हें मनाने के लगातार कोशिशें की जा रही थीं.
ये भी पढ़ें-उज्जैन शराब कांड: SP, ASP और CSP पर गिरी गाज, CM शिवराज ने दिए कार्रवाई के निर्देश