इंदौर। इंदौर के ट्रैवल एजेंटों की मांग पर इंडिगो एयरलाइंस प्रबंधन ने सिंगापुर के लिए फ्लाइट शुरू करने के लिए अपनी सहमति दे दी है. गौरतलब है इंदौर से सिंगापुर के अलावा थाईलैंड मलेशिया जैसे स्थानों पर सीधी फ्लाइट नहीं होने के कारण हर साल बड़ी संख्या में यात्रियों को अन्य रूटों के माध्यम से इन देशों की ओर उड़ान भरनी होती है. जबकि दुबई के लिए इंदौर से सीधी फ्लाइट होने का लाभ पूरी इंडस्ट्री को मिल रहा है.
सिंगापुर, मलेशिया जाने वाले काफी यात्री :इधर, कोरोना के लॉकडाउन के दौरान जो व्यवसाय गतिविधियां धीमी पड़ी थीं, वह फिर से चरम पर हैं. लिहाजा इंदौर से दुबई की फ्लाइट लगातार फुल चल रही है. इसके अलावा इंदौर से सिंगापुर, मलेशिया एवं अन्य देशों के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या भी लगातार बनी हुई है.