इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले ममता महिला उत्थान फाउंडेशन के नाम पर ठगी करने के मामले को पकड़ा था. आरोपियों ने कई शहरों में महिलाओं के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. जांच में इस बात की जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच को लगी कि ठगी का पैसा लखनऊ और दिल्ली के कुछ खातों में गया है.अब इंदौर क्राइम ब्रांच जानकारी जुटाकर उन खातों को फ्रीज करवाने की तैयारी कर रही है.
सिलाई सिखाने के नाम पर महिलाओं से लिए रुपए :बता दें कि इस पूरे मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच ने फाउंडेशन के प्रमुख अमित वर्मा को गिरफ्तार किया. उससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. उसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर न्यू पलासिया में फाउंडेशन का ऑफिस खोला. महिलाओं को समूह बनाकर 3 माह तक सिलाई का काम सिखाने की बात कहकर रजिस्ट्रेशन कराया. सिलाई सिखाने के नाम खातों में पैसा डलवाए गए. ये लोग प्रदेश के अलावा दिल्ली और लखनऊ में भी ऑफिस खोल कर लोगों को ठग चुके थे.