इंदौर। देश में CAA के खिलाफ विरोध के चलते अब राष्ट्रीय जनसंख्या सर्वेक्षण का भी विरोध हो सकता है. दरअसल अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को आशंका है कि मोदी सरकार राष्ट्रीय जनसंख्या सर्वेक्षण के आंकड़ों के आधार पर देश में CAA को बैक डोर से लागू कर सकती है. इसे लेकर बीती रात इंदौर शहर के माणिकबाग क्षेत्र में विरोध-प्रदर्शन हुआ.
CAA के बाद अब राष्ट्रीय जनसंख्या सर्वेक्षण के विरोध में उतरे अल्पसंख्यक समुदाय - NRC
अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को आशंका है कि मोदी सरकार राष्ट्रीय जनसंख्या सर्वेक्षण को भी लागू कर सकती है, इसे लेकर इंदौर के माणिकबाग क्षेत्र में विरोध-प्रदर्शन किया गया.
राष्ट्रीय जनसंख्या सर्वेक्षण के विरोध में उतरे अल्पसंख्यक
इसी के तहत इंदौर शहर के बड़वाली चौकी क्षेत्र में विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के सामने बात रखी गई कि राष्ट्रीय जनसंख्या सर्वेक्षण का विरोध जरूरी है. हालांकि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार इस कानून को किसी भी सूरत में लागू करने से इंकार कर चुकी है, लेकिन फिर भी संबंधित समुदाय के लोग अब एनआरसी को लागू किए जाने की आशंका में राष्ट्रीय जनसंख्या सर्वेक्षण का विरोध करने को तैयार है.